#अनकहे_शब्द
वो हमारे प्रेम रूपी काव्यग्रन्थ का अन्तिम पृष्ठ था जिसपर तुम्हारे प्रेम के बारे लिखा था। तत्तपश्चात तुम्हारे मन रूपी अनंत प्रेम स्थान में कुछ ऐसा घटित हुआ की तुम हमे छोड़ के चली गयी। उसके बाद सब कुछ छिन्न भिन्न हो गया और मेरे मन मे नैराश्य उतपन्न हो गया । वो पुस्तकें, सफेद पन्नें अब उदास लगने लगे, उन्हें छूनें का मन नही होता अब। इनको मकड़ी के जालों और धूल की परतों ने अपना आश्रय बना लिया है, सत्य कहूँ तो उनपर लगे ये जालें और धूल की परतें हमे बोध कराती हैं कि इस कमरे में ताले लगें हुए हैं और यदि मैंने इसे साफ करने की कोशिश की तो तुम्हारा प्रेम बाहर आ जायेगा और हमे दुबारा मरना पड़ेगा। ये धूल की परतें और जालें ही मेरे जीवन रेखा की डोर हैं यदि ये हट गई तो मेरा वजूद ही खत्म हो जाएगा। सच कहूं तो ये हमारे अभिन्न मित्र है।
कई बार जीवन मे आये आकस्मिक झंझावातों ने इस किताब को खोलकर मेरे वजूद को ललकारना चाहा , परंतु ऐसा हो न सका, जैसे -जैसे नित्यप्रति उनपर धूल कण और जालों की उपस्थिति बढ़ती जा रही है मेरी यादाश्त भी कमजोर हो रही है,
और तुम्हे भूल गया हूँ,
अब देखो न , सुबह एलपीजी गैस लेने जाना था, गाड़ी बाहर निकाला और रूम में गाड़ी की चाभी और गैस पास बुक उसी में बन्द कर दिया, भूल का अहसास होने पर फिर अंदर आया औऱ दोनो को निकाल कर बाहर आया तथा गाड़ी स्टार्ट की, ये क्या? सिलेंडर तो रूम में ही बन्द रह गया !, फिर वापस घर मे गया , रूम खोला और सिलेंडर बाहर निकाला।
ऐसा कोई भुल्लकड़ कोई हो सकता है क्या?
परंतु मैं ऐसा हो चुका हूँ। हा अगर कुछ याद है तो वो करिश्माई और रहस्यमयी मुस्कराहट , जिसका मतलब हम आज तक नही समझ सके, जो आखिरी बार घर तुम्हारे घर से बाहर निकलते समय देखी थी जो हमारी नजरें मिलते ही सेकेंड के सौवें हिस्से में चमक कर लुप्तप्राय सी हो गयी, हमें समझ नही आया कि वो क्या था ?
कोई छलावा या तुम्हारा प्रेम?
लिखना तो बहुत चाहता हूं पर आवाज कहीं खो सी गयी है, बोलना तो बहुत चाहता हूं परंतु बातें याद नही आती। बस और बस केवल वो मुस्कान याद है।
उसके बाद तो जीवन बसंत आगमन से पूर्व पतझड़ सा हो गया है, जिसमे पछुवा शुष्क हवाएं जीवन रूपी फसल को सुखा लेने को उद्यत है।
याद है तुम्हे , एक बार तुमने पूछा था कि प्रेम का रंग कैसा होता है ?
मैं यदि सूर्य की लालिमा से लिखता तो लाल, कनेर के पुष्पगुच्छों के रंग से लिखता तो पीला, आकाश के रंग से लिखता तो आसमानी,विरह रूपी अंधकार से लिखता तो काला होता ।
लेकिन मैं तुम्हारा ही रंग नही जान पाया कि तुम्हारे प्रेम में कौन सा रंग है जो पहली बरसात में धुल कर बदरंग हो गयी और हमे रंगहीन कर दिया।
अब भी कोशिश करता हूँ कि कुछ फिर लिंखूँ , मन मे घुमड़ रहे अनेकानेक विचारों की गठरी में से कुछ शब्द चुनने की कोशिश करता हूँ उकेरने के लिये , अपने पुराने धूमिल ह्रदय के पन्नों पर पर शब्द मेरा साथ देने को तत्पर नही होते,शायद उनको भी तुमसे ही प्रेम है, मैं अंत मे कलम के नुकीले नोक से पन्नों को फाड़ के ह्रदय में ही अन्तिम सँस्कार कर देता हूँ। तुम्हारे बारे में लिखना इतना आसान कहा? हजारों पन्नो की आहुति और शायद रक्त की स्याही से लेखन करना पड़े, लिखूंगा जरूर एक दिन, भले ही कितनी ही कुर्बानियां देनी पड़े।
जब तुम मेरे प्रेम में पड़ी उससे पहले से ही मैं तुमसे प्रेम करता था, बस कहने की हिम्मत न थी, मैं संकोची था तुम जानती थी।
जब मैंने अपने प्रेम का प्रस्ताव रखा था तुम्हारे सामने, तुम हँसने लगे थे,शायद अपने को कमजोर नही साबित करना चाहते थे, लेंकिन मेरे प्रेम की गहराई को तुम्हारी आँखों ने महसूस किया था, उसे तुम छुपा नही पाए, जो आंखों के कोरो से निकलने को आतुर थे, जिसे तुमने बमुश्किल दबा लिया।
भले ही तुम बाहर से दिखावा करती रही, पर मुझे ये पता है कि तुम्हारे ह्रदय रूपी जमीन में मेरे प्रेम रूपी बीज का अंकुरण कब हुआ।
एक दिन जब मुझे चोट लगने पर बेचैन हो उठे, जब मैंने एक दिन खाना खाने से मना किया तो तुमने भी अनशन कर दिया पेट दर्द का बहाना बना के, जब तक हम खाये नही तुम्हारा पेट दर्द ठीक नही हुआ। सिवाय प्यार के रास्ते के अलावा किसी अन्य रास्तो पर ऐसी हैरान भरी घटनाएं होती है क्या?
तुम मुझे इससे पहले से नही जानते थे, तुम्हारे अंदर बिखरे-बिखरे से ख्यालात थे लड़को के लिए जो अमूनन सभी लड़कियों के दिल मे होतें है।
लेकिन एक पुरुष का जब प्यार मिलता है तो उन सभी ख्यालातों को एकत्रित करके एक प्रेम सूत्र में पिरो देता है।
आह! मेरे प्रिय ,मैं तो पूर्ण रूप से तुम्हारा था, हर प्रकार की खुशी था, पर न जाने क्यो तुम जान कर भी अनजान बन गए। क्या तुम ये जान पाए कि नए सम्भवनायें तलाशने में तुमने किसी के ह्रदय को क्षत विक्षत कर दिया। मोह्हबत के जंग में रणनीतियां तो लडकियां ही बनातीं है और ब्यूह रचना करती है , जिमसें हमे घुसना तो आया पर अभिमन्यु की तरह बाहर निकलने का ज्ञान न था,
मेरे लिए तो अब कोई जंग जीतने को बाकी न रहा,अब सुकून ने मुझे अपना कैदी बना लिया है,और अपनी जिंदगी से जुदा कर दिया है।आखिर में हमे हारना ही था जो अंततः हो ही गया।
शायद इस कहानी का अंत उस रहस्यमयी मुस्कराहट से होना था,शायद इतना ही लिखा जाना था इस प्रेम कहानी में ?
शायद कोई दूसरी प्रेम कहानी जन्म ले रही थी?
मेरे जगह,और उसके किरदार बदल गएं हों?शायद यही वजह है कि प्रेम कहानी प्रेम के समानांतर चलती है। यद्यपि की अब शब्द नही बचे है, बचे हैं तो बस संवेदनाएं,जो ताउम्र रहेंगे साथ मे।
बस एक बार पुनः लिखना चाहता हूँ तुम्हे, फिर से जीना चाहता हूं वो लम्हे,वो वक्त, जो कभी मुठ्ठी की रेत की तरह फिसल गयें थे,मैं हटाना चाहता हूं उन धूल की परतों को लेकिन सिर्फ तुम लिए, मिलोगी, दिखोगी, किसी मोड़ पर,किसी रोज, किसी वक्त,तुम्हारी अगली मुस्कराहट के लिए, लेकिन तब तक कोरा ही रखूंगा इस जीवन के पन्नो को, और आजीवन प्रतिक्षारत रहूँगा।
✍ अनूप राय
वो हमारे प्रेम रूपी काव्यग्रन्थ का अन्तिम पृष्ठ था जिसपर तुम्हारे प्रेम के बारे लिखा था। तत्तपश्चात तुम्हारे मन रूपी अनंत प्रेम स्थान में कुछ ऐसा घटित हुआ की तुम हमे छोड़ के चली गयी। उसके बाद सब कुछ छिन्न भिन्न हो गया और मेरे मन मे नैराश्य उतपन्न हो गया । वो पुस्तकें, सफेद पन्नें अब उदास लगने लगे, उन्हें छूनें का मन नही होता अब। इनको मकड़ी के जालों और धूल की परतों ने अपना आश्रय बना लिया है, सत्य कहूँ तो उनपर लगे ये जालें और धूल की परतें हमे बोध कराती हैं कि इस कमरे में ताले लगें हुए हैं और यदि मैंने इसे साफ करने की कोशिश की तो तुम्हारा प्रेम बाहर आ जायेगा और हमे दुबारा मरना पड़ेगा। ये धूल की परतें और जालें ही मेरे जीवन रेखा की डोर हैं यदि ये हट गई तो मेरा वजूद ही खत्म हो जाएगा। सच कहूं तो ये हमारे अभिन्न मित्र है।
कई बार जीवन मे आये आकस्मिक झंझावातों ने इस किताब को खोलकर मेरे वजूद को ललकारना चाहा , परंतु ऐसा हो न सका, जैसे -जैसे नित्यप्रति उनपर धूल कण और जालों की उपस्थिति बढ़ती जा रही है मेरी यादाश्त भी कमजोर हो रही है,
और तुम्हे भूल गया हूँ,
अब देखो न , सुबह एलपीजी गैस लेने जाना था, गाड़ी बाहर निकाला और रूम में गाड़ी की चाभी और गैस पास बुक उसी में बन्द कर दिया, भूल का अहसास होने पर फिर अंदर आया औऱ दोनो को निकाल कर बाहर आया तथा गाड़ी स्टार्ट की, ये क्या? सिलेंडर तो रूम में ही बन्द रह गया !, फिर वापस घर मे गया , रूम खोला और सिलेंडर बाहर निकाला।
ऐसा कोई भुल्लकड़ कोई हो सकता है क्या?
परंतु मैं ऐसा हो चुका हूँ। हा अगर कुछ याद है तो वो करिश्माई और रहस्यमयी मुस्कराहट , जिसका मतलब हम आज तक नही समझ सके, जो आखिरी बार घर तुम्हारे घर से बाहर निकलते समय देखी थी जो हमारी नजरें मिलते ही सेकेंड के सौवें हिस्से में चमक कर लुप्तप्राय सी हो गयी, हमें समझ नही आया कि वो क्या था ?
कोई छलावा या तुम्हारा प्रेम?
लिखना तो बहुत चाहता हूं पर आवाज कहीं खो सी गयी है, बोलना तो बहुत चाहता हूं परंतु बातें याद नही आती। बस और बस केवल वो मुस्कान याद है।
उसके बाद तो जीवन बसंत आगमन से पूर्व पतझड़ सा हो गया है, जिसमे पछुवा शुष्क हवाएं जीवन रूपी फसल को सुखा लेने को उद्यत है।
याद है तुम्हे , एक बार तुमने पूछा था कि प्रेम का रंग कैसा होता है ?
मैं यदि सूर्य की लालिमा से लिखता तो लाल, कनेर के पुष्पगुच्छों के रंग से लिखता तो पीला, आकाश के रंग से लिखता तो आसमानी,विरह रूपी अंधकार से लिखता तो काला होता ।
लेकिन मैं तुम्हारा ही रंग नही जान पाया कि तुम्हारे प्रेम में कौन सा रंग है जो पहली बरसात में धुल कर बदरंग हो गयी और हमे रंगहीन कर दिया।
अब भी कोशिश करता हूँ कि कुछ फिर लिंखूँ , मन मे घुमड़ रहे अनेकानेक विचारों की गठरी में से कुछ शब्द चुनने की कोशिश करता हूँ उकेरने के लिये , अपने पुराने धूमिल ह्रदय के पन्नों पर पर शब्द मेरा साथ देने को तत्पर नही होते,शायद उनको भी तुमसे ही प्रेम है, मैं अंत मे कलम के नुकीले नोक से पन्नों को फाड़ के ह्रदय में ही अन्तिम सँस्कार कर देता हूँ। तुम्हारे बारे में लिखना इतना आसान कहा? हजारों पन्नो की आहुति और शायद रक्त की स्याही से लेखन करना पड़े, लिखूंगा जरूर एक दिन, भले ही कितनी ही कुर्बानियां देनी पड़े।
जब तुम मेरे प्रेम में पड़ी उससे पहले से ही मैं तुमसे प्रेम करता था, बस कहने की हिम्मत न थी, मैं संकोची था तुम जानती थी।
जब मैंने अपने प्रेम का प्रस्ताव रखा था तुम्हारे सामने, तुम हँसने लगे थे,शायद अपने को कमजोर नही साबित करना चाहते थे, लेंकिन मेरे प्रेम की गहराई को तुम्हारी आँखों ने महसूस किया था, उसे तुम छुपा नही पाए, जो आंखों के कोरो से निकलने को आतुर थे, जिसे तुमने बमुश्किल दबा लिया।
भले ही तुम बाहर से दिखावा करती रही, पर मुझे ये पता है कि तुम्हारे ह्रदय रूपी जमीन में मेरे प्रेम रूपी बीज का अंकुरण कब हुआ।
एक दिन जब मुझे चोट लगने पर बेचैन हो उठे, जब मैंने एक दिन खाना खाने से मना किया तो तुमने भी अनशन कर दिया पेट दर्द का बहाना बना के, जब तक हम खाये नही तुम्हारा पेट दर्द ठीक नही हुआ। सिवाय प्यार के रास्ते के अलावा किसी अन्य रास्तो पर ऐसी हैरान भरी घटनाएं होती है क्या?
तुम मुझे इससे पहले से नही जानते थे, तुम्हारे अंदर बिखरे-बिखरे से ख्यालात थे लड़को के लिए जो अमूनन सभी लड़कियों के दिल मे होतें है।
लेकिन एक पुरुष का जब प्यार मिलता है तो उन सभी ख्यालातों को एकत्रित करके एक प्रेम सूत्र में पिरो देता है।
आह! मेरे प्रिय ,मैं तो पूर्ण रूप से तुम्हारा था, हर प्रकार की खुशी था, पर न जाने क्यो तुम जान कर भी अनजान बन गए। क्या तुम ये जान पाए कि नए सम्भवनायें तलाशने में तुमने किसी के ह्रदय को क्षत विक्षत कर दिया। मोह्हबत के जंग में रणनीतियां तो लडकियां ही बनातीं है और ब्यूह रचना करती है , जिमसें हमे घुसना तो आया पर अभिमन्यु की तरह बाहर निकलने का ज्ञान न था,
मेरे लिए तो अब कोई जंग जीतने को बाकी न रहा,अब सुकून ने मुझे अपना कैदी बना लिया है,और अपनी जिंदगी से जुदा कर दिया है।आखिर में हमे हारना ही था जो अंततः हो ही गया।
शायद इस कहानी का अंत उस रहस्यमयी मुस्कराहट से होना था,शायद इतना ही लिखा जाना था इस प्रेम कहानी में ?
शायद कोई दूसरी प्रेम कहानी जन्म ले रही थी?
मेरे जगह,और उसके किरदार बदल गएं हों?शायद यही वजह है कि प्रेम कहानी प्रेम के समानांतर चलती है। यद्यपि की अब शब्द नही बचे है, बचे हैं तो बस संवेदनाएं,जो ताउम्र रहेंगे साथ मे।
बस एक बार पुनः लिखना चाहता हूँ तुम्हे, फिर से जीना चाहता हूं वो लम्हे,वो वक्त, जो कभी मुठ्ठी की रेत की तरह फिसल गयें थे,मैं हटाना चाहता हूं उन धूल की परतों को लेकिन सिर्फ तुम लिए, मिलोगी, दिखोगी, किसी मोड़ पर,किसी रोज, किसी वक्त,तुम्हारी अगली मुस्कराहट के लिए, लेकिन तब तक कोरा ही रखूंगा इस जीवन के पन्नो को, और आजीवन प्रतिक्षारत रहूँगा।
✍ अनूप राय